Railway Supervisor Notification: मेट्रो रेल शहरी और अवसंरचना भवन निर्माण निगम लिमिटेड बुनियादी ढांचे के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। वर्तमान में निगम राज्य में मेट्रो रेल परियोजनाओं एवं शहरी विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलने के लिए समय-समय पर योग्य एवं अनुभवी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है इसी प्रकार वर्तमान में विभिन्न प्रकार के पदों को भरा जा रहा है इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भूमि पर्यवेक्षक, सहायक प्रबंधक और अन्य पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है इस सूचना जारी करने का उद्देश्य उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में अत्यधिक मेट्रो रेल प्रणाली को सुचारू रूप से विकसित करना एवं अन्य शहरी बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।
यह राज्य में रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने एवं शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है इसके अलावा परिवहन सेवाओं के साथ-साथ शहरी विकास को गति का काम भी करेगा। इसके लिए रेलवे द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन तरीके से 31 मई 2025 से 20 जून 2025 के मध्य भर सकते हैं इसके लिए पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय समय में भेजना होगा।
भर्ती के एक नजर में जानकारी
Railway Supervisor सहित विभिन्न रिक्त पदों को भरने का मुख्य उद्देश्य रेलवे में ट्रेन चलने पटरिया का रखरखाव करने एवं सुरक्षा जांच और यात्रियों को सहायता से संबंधित बड़ी संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। इसी प्रकार विभाग द्वारा रिक्त होने पर पदों को भरा जा रहा है ताकि कर्मचारियों के काम पर बोझ कम हो एवं विशेष रूप से सुरक्षा श्रेणी में व्यक्तियों को सीधे ट्रेन दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है क्योंकि पर्याप्त स्टाफ ने होने के कारण निरीक्षक एवं रख रखाव में कमी आ जाती हैं। इसके लिए Railway Supervisor का मुख्य कार्य रेलवे को आवंटित की जाने वाली भूमिका भूमि का माप लेना एवं उससे संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करनी होगी।
मेट्रो रेल शहरी असंरचना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड में विभिन्न रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन फॉर्म 62 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवारों से मांगे गए हैं एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित क्षेत्र से बैचलर डिग्री रखी गई है यानी किसी भी संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री धारी उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा रिटायरमेंट एवं फ्रेशर के लिए अन्य मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं उन्हें पूरा करना होगा। इसके लिए आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता की गणना के लिए कट ऑफ डेट 1 मई 2025 रखी गई है।
वेतनमान
उम्मीदवारों का चयन होने के बाद भूमि पर्यवेक्षक (Railway Supervisor) को ₹47700, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ₹50000 से 160000 तक, डिप्टी जनरल मैनेजर ₹70000 से ₹200000 तक एवं जनरल मैनेजर को 120000 रुपए से 280000 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा इसके अलावा अन्य पत्ते भी लागू है।
आवेदन करने का तरीका
मेट्रो रेल शहरी अवसंरचना और भवन निर्माण निगम में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले upmrc.org गूगल पर सर्च करना है अब ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होने पर होम पेज पर करियर का विकल्प चयन करके वहां पर उपलब्ध अधिसूचना में संपूर्ण जानकारी चेक करनी है। अब आवेदन फार्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवाना है मांगी गई जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म भरना है एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 जून 2025 तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज दें।
आवेदन फार्म भेजने का पता:-
Joint General Manager/HR,
Uttarakhand Metro Rail, Urban Infrastructure and Building Construction Corporation Limited (UKMRC).
4th Floor, SCI Tower, Opposite Mahindra Showroom, Haridwar Bye Pass Road, Ajabpur, Dehradun–248121, Uttarakhand.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें।
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
10th pass
Yes
10 pass
Hi sir and mem
Mai puja Kumari
Mujhe es job ki jarurat hai aange ka paroses kya hai
……?
12 pass
Hi sir me vishal kumar
Mujhe es Job ke jarurat hai आगे का kya paroses hai
Hy mam and sir my name is kiran miea 12th pass hu my parents 85.60%mujhe ias job ki jrurat h kyonki papa shrab ite h or mama bahr kam karti h aapki shhayta ki mujhe jarurat h I am from to hanumangarh town
Hello mam and sir my name is kajal
10th pass
Mujhe has job ki jrurat h
नमस्कार!
मेरा नाम निशा महाले है और मैं पिछले एक वर्ष से कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में कार्यरत हूं। मैंने ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस जैसे विभिन्न विषयों पर रिसर्च-बेस्ड, आकर्षक और SEO फ्रेंडली कंटेंट तैयार किया है।
मेरी सेवाओं की विशेषताएं:
स्पष्ट और प्रभावशाली लेखन शैली
विषय के अनुसार गहराई से रिसर्च
समय पर कार्य पूरा करना
हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में लेखन की सुविधा
यदि आपको वेबसाइट, ब्लॉग या किसी अन्य प्लेटफॉर्म के लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट की आवश्यकता हो, तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
📞 संपर्क नंबर: 9770046268
📧 ईमेल: nishamahale886@gmail.com
धन्यवाद!
निशा महाले