Bank Peon Notification: सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड में चपरासी एवं ड्राइवर के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है यह ग्रामीण क्षेत्र के विकास और किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालय पदों को भरकर सुचारू रूप से कार्य चलना है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन फार्म मांगे गए हैं।
यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली है जो उम्मीदवार दसवीं पास होकर अपने ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं एवं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन होने के बाद दैनिक कामकाज में सहायता करना एवं कार्यों की साफ-सफाई दस्तावेजों का वितरण करना होगा। वहीं ड्राइवर को बैंक के कर्मचारियों की कार ड्राइविंग करनी होगी इसके अलावा महत्वपूर्ण तिथियां आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया एवं शैक्षणिक योग्यता से संबंधित नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
चपरासी एवं ड्राइवर पदों पर सुनहरा अवसर
सरकारी नौकरी की तलाश कर रही युवा उम्मीदवारों के लिए सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड में जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फॉर्म ऑफलाइन तरीके से मांगे गए हैं ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 25 जून 2025 रखी गई है। उम्मीदवार इस निर्धारित की गई स्थिति के मध्य अपना आवेदन फॉर्म पूर्ण कर लें क्योंकि इसके बाद किसी भी प्रकार के भरे हुए आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए चपरासी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी शिक्षण संस्थान से दसवीं या समकक्ष पास रखी गई है वहीं ड्राइवर पद के लिए योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है एवं इसके साथ ही एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य कट ऑफ तिथि के अनुसार होनी चाहिए एवं एससी एसटी ओबीसी एवं पीएच श्रेणी के आवेदन कर्ता को ऊपरी आयु सीमा में छूट भी दी गई है।
एप्लिकेशन फीस
आवेदन के समय गैर वापसी योग्य आवेदन शुल्क ड्राइवर पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹700 एवं Bank Peon पदों पर आवेदन के लिए जनरल एक्स सर्विसमैन को ₹500, अन्य सभी कैटेगरी के आवेदन कर्ता को ₹300 रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या आईपीओ के माध्यम से करना है।
चयन प्रक्रिया एवं वेतनमान
ड्राइवर पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले स्क्रीन टेस्ट एवं ड्राइविंग में दक्षता परीक्षण का आयोजन करवाया जाएगा उसके बाद दस्तावेज सत्यापन करके उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा इसमें उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनको ऑटोमोबाइल का अच्छा मैकेनिक ज्ञान है एवं Bank Peon पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए सबसे पहले प्राप्त आवेदन एवं शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे एवं उसके बाद दस्तावेज सत्यापन का आयोजन करवाया जाएगा इसमें शैक्षणिक योग्यता के 85 अंक एवं दस्तावेज सत्यापन के 15 अंक रखे गए हैं।
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग दिया जाएगा जो ड्राइवर के लिए लेवल 5 के अनुसार 21300 से लेकर 67800 रखा गया है जबकि चपरासी के लिए लेवल एक के अनुसार 18000 रुपए से लेकर 56900 रखा गया है।
आवेदन का तरीका
सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक लिमिटेड में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है उसमें मांगी गई संपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित जानकारी अटैच करें आवेदन पूर्ण रूप से भर लेने के बाद निर्धारित पते पर भेज देना है आवेदन भेजने का पता:-
“The General Manager, The Kangra Coop. Primary Agri. & Rural Development Bank Ltd., Civil Station, Dharamshala, Distt. Kangra, H.P. 176215.
Main 10th pass hun mujhe chaprasi ki Naukari chahie Bank Mein Madam ji
I am Ramandeep kaur studying in 12th standard and I want to do peon job . Pls give me this job I really need it 🙏🏻
Sir meine 12 pass kiya hua mujhe Nokri ki sakht avashykataa H
Im 12th pass muje peon
Ka Naukari chahia bank me madam ji
I ma nikhil Rajpoot from mahoba
I am Ramandeep kaur studying in 12th standard and I want to do peon job . Pls give me this job I really need it 🙏🏻
I need some time
I am Prusottam Badal from BANKA Distick. Currently I read in Deploma after 10th pass-out
I want to get Peon job.
Sir, Isme Handicapped bhi apply kar sakte hai
Im suraj
Mumbai 51 years due to spine surgery I had lost my technician job
Can get any job in this age
Kindly suggest me thanks
Vacancy Kon se stetet ke liye hai
Darbhanga
My name is md salman
My village=fursat pur chappra jila 841222
10th pass